दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, बेटा-भतीजा घायल, टिन शेड रखने को लेकर हुई वारदात, इलाके में हड़कंप।
गोंडा।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास सोमवार की सुबह टिन शेड लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। बीच बचाव में दुकानदार का बेटा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के नगर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुरवा निवासी यासीन(50) वर्ष की बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास ही खराद की दुकान है। बगल में गांव का ही रहने वाला सुलतान मांस की दुकान करता है। दोनों ने अपनी दुकान के सामने उसने टिन शेड लगा रखा है। टिन शेड लगाने को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। सोमवार को जब यासीन दुकान खोल रहा था, तब एक फिर सुलतान उससे भिड़ गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि सुलतान ने यासीन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के ताबड़तोड़ हमले से यासीन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पिता को बचाने दौड़े यासीन के बेटे दानिश व भतीजे मो रेहान को भी सुलतान ने चाकू से वार कर घायल कर दिया।
परिवार के लोग तीनों घायलों को लेकर अस्पताल की तरफ भागे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही यासीन की मौत हो गयी। घायल दानिश व मो रेहान को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि टिन शेड लगाने को लेकर सुलतान से अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद को लेकर सोमवार को आरोपी ने चाकू मारकर यासीन की हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी सुलतान के खिलाफ केस दर्ज किया है और घटना की जांच में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।