images 2 2 - डांटते ही बेहोश हो गई महिला, सीओ ने कहा की जाएगी जांच।

डांटते ही बेहोश हो गई महिला, सीओ ने कहा की जाएगी जांच।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश
डांटते ही बेहोश हो गई महिला, सीओ ने कहा की जाएगी जांच।

images 2 2 - डांटते ही बेहोश हो गई महिला, सीओ ने कहा की जाएगी जांच।

जलालपुर_अंबेडकरनगर।

अम्बेडकर नगर जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महिला का अचानक गिरकर हुई बेहोश हो गयी, जिसके नाक व मुंह से खून निकलने लगा, जिसे देखकर थाने में हडकंप मच गया। महिला को आनन फानन मे एक निजी क्लीनिक को दिखाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य सक्षम अस्पताल मे ले जाने की सलाह दी गयी। पुलिस ने अपने पुलिस वाहन से जलालपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन गांव में वसीयत और वरासत को लेकर तीन भाइयों में बीते कई बरसों से विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर शांति देवी ने मालीपुर पुलिस को तहरीर देकर जबरिया खेत जोतने से रोकने की गुहार लगायी थी। रविवार देर शाम को विपक्षी शांति देवी और सावित्री के बीच थाने के दीवान हरिश्चंद्र चौधरी जबरिया समझौता कराने का दबाव बनाने लगे जब सावित्री ने समझौता लिखने से इन्कार किया तो गुस्से मे आये दीवान ने महिला सावित्री को डांटना फटकारना शुरू कर दिया जिससे दिवान के डाटते ही महिला बेहोश हो गई और उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा महिला की गंभीर स्थिति देख उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को कोई बीमारी नहीं है यदि सिपाही के विरुद्ध परिजन शिकायत करते हैं उसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *