images 3 - दीपावली के बाद अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी में लगी लंबी-लंबी लाइनें।

दीपावली के बाद अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी में लगी लंबी-लंबी लाइनें।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

दीपावली के बाद अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी में लगी लंबी-लंबी लाइनें।

images 3 - दीपावली के बाद अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी में लगी लंबी-लंबी लाइनें।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में दीपावली के दूसरे और तीसरे दिन अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमर पाड़ा। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर भक्तों की लंबी हुई है। शुक्रवार शाम से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। वहीं राम जन्मभूमि परिसर में भी भीड़ है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रामनगरी में देर रात जाम की स्थिति बनी रही।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पड़ने वाली पहली दीपावली के दूसरे हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे। इसके बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन के लिए देर रात तक भक्तों की लाइने लगी रही।

दीपावली के दूसरे दिन से आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। शुक्रवार दिन में अयोध्या में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन शाम होते ही भक्तों के जय श्री राम के नारों से राम नगरी गुंजायमान हो उठी। लाखों की संख्या में भक्त राम नगरी दर्शन के लिए उमड़ पढ़ी। जानकार बताते है, 3 दिनों के अवकाश के चलते श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए राम नगरी पहुंच रहे है। यही कारण रहा की देर रात तक, बाईपास, टेढ़ीबाजार, हनुमानगुफा, लतामंगेशकर चौक पर जाम की स्थिति बनी रही।

हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए शनिवार सुबह से 1 किलोमीटर लगी हुई है। प्रभु राम का दर्शन करने से पहले उनके परम भक्त हनुमान जी का दर्शन करने की मान्यता है। बिना प्रभु हनुमान जी का दर्शन किए, राम जी का दर्शन अधूरा है। इसी भाव को लेकर लाखों भक्त रोज हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचते हैं। शनिवार सुबह मंगला आरती के बाद हनुमानगढ़ी का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया। सुबह 5 बजे से ही भक्त बजरंगबली का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी से श्रृंगार हाट तक भक्तों की लाइन लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *