14 2023 11 17t184334.913 - दीक्षांत समारोह में एक सौ तेईस विद्यार्थियों को मिलेगें र्स्वणपदक।

दीक्षांत समारोह में एक सौ तेईस विद्यार्थियों को मिलेगें र्स्वणपदक।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
दीक्षांत समारोह में एक सौ तेईस विद्यार्थियों को मिलेगें र्स्वणपदक।

14 2023 11 17t184334.913 - दीक्षांत समारोह में एक सौ तेईस विद्यार्थियों को मिलेगें र्स्वणपदक।

अयोध्या।
अयोध्या अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 28 वां दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। 
 इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डॉ.अफ़रोज अहमद होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी होंगी। उन्होनें बताया समारोह में कुल 123 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिये जाएगें। जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी।
बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. अशोक राय, प्रो. एसके रायजादा, प्रो जसवंत सिंह, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. विजयेन्द्र चतुर्वेदी, अभियन्ता आर के सिंह, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, गिरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *