दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी , तलाशी अभियान जारी।
नई दिल्ली।
नईदिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर अधिकांश स्कूलों को खाली करा लिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज शाखा, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल शुरुआती 11 स्कूलों में से हैं। बम से उड़ाने की धमकी मिली है, डीपीएस नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और द्वारका के पुलिस उपायुक्तों ने मीडिया को बताया कि धमकी भरे मेल सुबह करीब 4.30 बजे भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को खाली करा लिया एवं स्कूल बंद कर दिए गए हैं और छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों को सुबह करीब 6.30 बजे सूचित कर दिया।
पुलिस ने कहा, “सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है।” पुलिस ने कहा, “बम खोजी टीमें, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को के 9 टीमों के साथ स्कूलों में भेजा गया है और तलाशी अभियान चल रहा है।” पुलिस ने कहा, “कई स्कूलों को इसी तरह के बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। हम हर स्कूल की जांच कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा: “आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस उन परिसरों की तलाशी ले रही है। अभी तक किसी स्कूलों में कुछ नहीं मिला है।” “हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। माता-पिता और नागरिकों से अनुरोध करेंगे कि वे घबराएं नहीं। स्कूल अधिकारी जहां भी जरूरत होगी, माता-पिता के संपर्क में रहेंगे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More