दिल्ली-लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी बढ़ा प्रदूषण
अयोध्या|
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद अब अयोध्या में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है। accuweather के ऑनलाइन सर्वे रिपोर्ट एयर क्वालिटी इंडेक्स 259 के लगभग पहुंच चुका है लेकिन आगे भी Forecast के रिपोर्ट में सुधार की स्थिति नहीं नजर आ रही इसको लेकर अब स्थानीय लोगों में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं। लेकिन अभी जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
देश के कई नगरों में विकराल रूप धारण कर चुका वायु प्रदूषण अब अयोध्या को भी प्रभावित करने लगा है,अयोध्या में एयर क्वालिटी इंडेक्स 259 पहुंच चुका है, जिसे किसी भी दशा में अच्छा नहीं माना जा रहा है, जिसके चलते अयोध्या और अयोध्या धाम में भी छाई हल्की हल्की धुंध छा गई है,आलम यह है कि भरी दुपहरिया में दूर तक के दृश्य स्पष्ट नहीं देख पा रहे हैं और लोगों को विशेषकर वृद्ध और स्थमा आदि से पीड़ित व्यक्तियों को श्वास लेने में दिक्कत हो रही है,इस तरह की शिकायत वाले मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और डॉक्टरों के संपर्क में है, फिलहाल अभी प्रशासन के स्तर से किसी गंभीर एतिहातिक कदम के उठाए जाने की सूचना नहीं है, और न ही औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों पर नजर ही रखी जा रही है,हालात ऐसे ही रहे तो जनपद में स्थिति और बिगड़ सकती है,क्योंकि आसमान का धुंधलापन किसी खतरनाक स्थिति का स्पष्ट संकेत दे रहा है।
अयोध्या एयर क्वालिटी इंडेक्स के अचानक बढ़ने को लेकर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक है। आज की परिस्थिति का विशेष कारण ट्रैफिक मैनेजमेंट माना जा रहा है इसके साथ रिसर्च में जुटे वैज्ञानिकों ने सलाह देते हुए बताया है कि अयोध्या की विस्तारीकरण को भी सुनियोजित ढंग से पर्यावरण सहन कर सके। सरकार के पर्यावरण योजना का सराहना करते हुए बताएं कि आज सरकार तेजी से पर्यावरण वृक्षारोपण का कार्य कर रही है लेकिन इसे और बृहद करने की जरूरत है।
स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में प्रदूषण के कारण घरों से बाहर निकलना भी दूभर होता जा रहा है शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द यहां की प्रदूषण व्यवस्था को राहत पहुंचाने का कार्य करें लेकिन अभी तक अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा सका है। वही कहा कि इसी तरह से यदि प्रदूषण बढ़ता रहा तो यहां पर सांस लेना भी दूभर हो जाएगा।