दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या रेड अलर्ट, जुड़वा शहर में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग।
अयोध्या।
नई दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ाई गई है। जुड़वा शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस दो वाहनों को चेक कर रही है।अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों का आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र देखने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
अयोध्या के प्रमुख मंदिरों सहित रामलला के ओर जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सरयू तट समेत सभी भीड़ वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैl होटल और धर्म शालाओं में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही हैl बताया जा रहा है कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर यूपी के धर्म स्थल थेl
इस इनपुट के बाद अयोध्या में गणतंत्र दिवस तक रेड अलर्ट रहने के आसार हैl डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह और एसएसपी मुनिराज जी अपने सहयोगियों सहित अयोध्या की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैंl अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने खुद नयाघाट आदि क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग कर सहयोगियों से संदिग्ध लोगों की निगरानी करने के लिए हमेशा सतर्क रहने को कहा हैl