दिन दहाड़े बांके से प्रहार कर महिला की हत्या

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190712 WA0023 - दिन दहाड़े बांके से प्रहार कर महिला की हत्यारूदौली-अयोध्या 

  • रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर में शुक्रवार की सुबह बारिश के पानी की निकासी को लेकर नाली के विवाद में दो पक्षो में नोंकझोंक होने लगी। धीरे धीरे मामला बढ़ गया एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला पर बांके से हमला कर दिया जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
  • जानकारी के मुताबिक जलालपुर निवासी रीता पत्नी संतराम (40) की बांके से प्रहार कर गांव के ही एक युवक ने हत्या कर दी।बताया जाता है कि सुबह बारिश के पानी की निकासी को लेकर पक्षो में नोंकझोंक हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था।
  • सूत्रों के मुताबिक रीता के पति की गांव में ही होटल की दुकान है। रीता अपने घर से अपने पुत्र रामू के साथ कुछ सामान लेकर अपने पति की चाय की दुकान पर जा रही थी तभी विवाद को लेकर घात लगाए बैठे गांव के ही प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम ने धारदार बांके से हमला कर दिया जिससे उसका एक हाथ कट गया और पेट व सर पर गंभीर चोटें आई।
  • हमलावर प्रदीप कुमार मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी महिला के पति संतराम को हुई तो मौके पर पहुँच कर आनन फानन में सीएचसी रूदौली ले गए।जं हा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
  • घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ने से पहले अपने बयान में बताया कि प्रदीप ने ही हमारे ऊपर हमला किया है। बाद में महिला की मौत हो जाती है।
  • घटना के बावत सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। महिला के पति संतराम की तहरीर पर प्रदीप कुमार पुत्र राधेश्याम व पत्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *