दिनेश कार्तिक कोई मैच फिनिशर नहीं है, भारत की टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान |
IPL 2022 में सुर्खियों में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी के श्रीकांत ने कहां- दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की जिसकी वजह से अपने भारतीय टीम में खेलने के लिए दोबारा मौका मिला । जब भारतीय टीम में लौटे तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की कुछ मैचों में । दिनेश कार्तिक मैच फिनिशर नहीं है मैच फिनिशर वह खिलाड़ी होता है जो आठवें और नौवें ओवरों से मैच फिनिश करें।
श्रीकांत में TV चैनल पर बात करके हुए कहा :- आपकी मैच फिनिशर की परिभाषा गलत है दिनेश कार्तिक अच्छा खेल रहा है IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम के लिए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन वह कोई मैच फिनिशर बल्लेबाज नहीं है। वह खिलाड़ी जो आठवें -नौवें ओवर से टीम के लिए मैच फिनिश करता है वह मैच फिनिशर कहलाता है।
श्रीकांत ने कहा :- दिनेश कार्तिक जो भारतीय टीम के लिए कर रहा है उसे फाइनल टच कहा जा सकता है आप सूर्यकुमार यादव को देख लीजिए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने दम पर मैच जिता दिया था| यह मैच फिनिशर का रोल है हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत मैच फिनिशर बल्लेबाज हैं।