images 6 - दिनदहाड़े युवक को मारी गोलियां बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात।

दिनदहाड़े युवक को मारी गोलियां बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

दिनदहाड़े युवक को मारी गोलियां बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात, युवक की हालत नाजुक।

images 6 - दिनदहाड़े युवक को मारी गोलियां बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात।
फेसबुक फोटो।

सुल्तानपुर_उत्तर प्रदेश।

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। जख्मी हालत में युवक को स्थानीय लोग और परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उनको सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मोती राम तिवारी का पुरवा मजरे ऐंजर गांव के पास की है। वहीं पेट्रोल पंप के पास पीड़ित प्रदीप सिंह पुत्र बब्बन सिंह तरडसा मजरे एंजर थानाक्षेत्र बल्दीराय रविवार को निकल रहे थे। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश बगल से आए और असलहे से फायरिंग करने लगे। स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। परिजनों को सूचना दी गई। आनन-फानन में लहूलुहान प्रदीप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लाया गया।

थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि  जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है । जल्दी ही हमलावरों पर कार्रवाई  भी सुनिश्चित की जाएगी। जमीन पर कब्जे को लेकर प्रदीप सिंह व कुंवर सिंह के बीच 2 जून 2020 को मारपीट हुई थी। जिसमें कुंवर बहादुर सिंह की हत्या हो गई थी।  बाद 21 जुलाई 2020 को उनके विपक्षियों ने प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह का हाथ पैर बांधकर जला दिया था। अग्निकांड में प्रदीप सिंह की बेटी की मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी शिवहर मीणा ने तत्कालीन थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। लंबे समय तक परिजनों ने मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। मामले में खतौनी की जमीन पर विपक्षियों द्वारा जबरन शव का अंतिम संस्कार किया गया था। जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *