images 1 14 - दिनदहाड़े महिलाओं की पिटाई के मामले में क्रॉस केस दर्ज , मारपीट का वीडियो आया था सामने।

दिनदहाड़े महिलाओं की पिटाई के मामले में क्रॉस केस दर्ज , मारपीट का वीडियो आया था सामने।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
दिनदहाड़े महिलाओं की पिटाई के मामले में क्रॉस केस दर्ज।

images 1 14 - दिनदहाड़े महिलाओं की पिटाई के मामले में क्रॉस केस दर्ज , मारपीट का वीडियो आया था सामने।

सुल्तानपुर।

सुलतानपुर में महिलाओं पर दिनदहाड़े सड़क पर लाठी-डंडे से हमले व बाल खींचकर पीटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस फाइल किया है। वहीं अगले पक्ष ने भी पुलिस को शिकायती पत्र दिया, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इटकौली निवासी पीड़िता रूबीना का आरोप था कि वो सोमवार दोपहर को अपने घर के सामने खड़ी थी, उसी समय गांव के असलम (पुत्र) शफाअत उल्ला, उसका बेटा सद्दाम, उसकी पत्नी नाजिया और उसका भाई सोनू उर्फ असलम लाठी-डंडों से लैस होकर वहां आ धमके। इन लोगों ने मुझे गालियां दीं। मैंने विरोध किया तो ये सब मुझे मारने लगे तो मैंने मदद की गुहार लगाई। जिस पर पड़ोस की रेशमा पुत्री अहमद उल्ला बचाव में पहुंची। इन दबंगों ने रेशमा को भी जमकर पीटा। पिटाई में मुझे व रेशमा को काफी चोटें आई हैं।

download 7 - दिनदहाड़े महिलाओं की पिटाई के मामले में क्रॉस केस दर्ज , मारपीट का वीडियो आया था सामने।

वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि हमें अधमरा कर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए दूसरा पक्ष फरार हो गया। मैंने थाने पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि रुबीना की तहरीर पर असलम, सहाना, नाजिया, सोनू उर्फ अकरम व तंजीला बेगम की तहरीर पर शमा, रेशमा, रुबीना, कैफ, कुर्बान सैफ, चांद पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *