दारोगा की परीक्षा में पास कराने के नाम पर रूपये लेने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा में पास कराने के नाम पर युवक से धोखाधडी कर 15 लाख रूपये लेने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में थाना पूराकलंदर में पांच व्यक्तियों के खिलाफ 25 फरवरी 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना पूराकंलदर के धर्मदासपुर निवासी आशीष शर्मा ने पांच लोगों पर उपनिरीक्षक की परीक्षा पास कराने के नाम पर 15 लाख रूपये लेने का आरोप लगाया था। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर परीक्षा में पास कराने के लिए रूपये लिए गए थे। मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 व धारा 66 सी व 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज था।
मामले में वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र संगम पाण्डेय निवासी भदेसर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या ग्राम भदेसर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।