भिखारी का हत्यारोपी गिरफ्तार, बोला- रोज छीन लेता था भीख की रकम, दारू-मुर्गा की दावत के बाद घोंट दिया गला ।
अयोध्या।
श्री रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में बंद ताले के भीतर मिले शव के मामले को श्रीराम जन्म भूमि थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त एक भिखारी के रूप में की है और उसकी हत्या के आरोप में उसके साथी भिखारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया है कि मृतक रोज उसकी भीख की रकम छीन कर दारू और मुर्गा में उड़ा देता था इसी से तंग होकर उसने एक दिन दारु मुर्गा की दावत दी और नशा चढ़ने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी के निकट इमली बाग आवासीय परिसर के महंत हनुमानदास के कमरे से जिसमें भगवानदास उर्फ दीपू सिंह उर्फ सूरदास भिखारी किराये पर रहता था, जहां से एक शख्स का 28 अप्रैल को बंद कमरे में सड़ा गला शव मिला था। मृतक की शिनाख्त नन्हकू के रूप में हुई थी जो हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भीख मांगने का काम करता था। प्रकरण में हत्या की धारा में केस पंजीकृत कराया गया था।
मामले की विवेचना में जुटी आरजेबी थाना पुलिस ने भगवानदास उर्फ दीपू सिंह उर्फ सूरदास निवासी ग्राम लालपुर पोस्ट शिवराजपुर थाना सिबली जनपद कानपुर देहात, आज स्टेशन रोड जलवानपुरा मोहल्ला थाना रामजन्मभूमि से गिरफ्तार किया गया। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।