दहेज हत्या के मामले में नामजद छः अभियुक्तों में से दो गिरफ्तार

रुदौली - अयोध्या

20190802 074153 - दहेज हत्या के मामले में नामजद छः अभियुक्तों में से दो गिरफ्ताररुदौली, अयोध्या

पटरंगा पुलिस ने दहेज हत्या में नामजद छः अभियुक्तों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दोनों अभियुक्त पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव के निवासी है।जिन्हें गुरुवार की प्रातः थाना क्षेत्र के सीवन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।
बताते चले कि 4 अक्टूबर 20198 की शाम पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव निवासी मो0 सालिम की पत्नी साहिश्ता बानो 20 वर्ष की उसी के कमरे से सन्दिग्ध परिस्थितयो में लाश बरामद हुई थी।शव छत में लगे छल्ला में दुप्पटे के सहारे लटक रही थी।ससुरालीजनों के मुताविक मृतिका घटना वाले दिन शाम चार बजे अपने कमरे में गई थी।जो देर शाम तक नही निकली।तो ये लोग कमरे में गए और फांसी पर लटकती लाश देख आवाक रह गए।जबकि मृतिका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया था कि एक लाख रुपये व एक बाइक दहेज के रूप में मांग की गई थी।मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी सहिस्ता की हत्या कर दी थी।और हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसे फांसी के फंदे से लटका दिया था।जानकारी के मुताविक फरवरी 2017 में ही गेरौंडा निवासी मो0 सालिम की शादी इसी थाना क्षेत्र के गनौली गांव से हुई थी।शादी की कुछ माह बाद करीम रोजी रोटी के लिये अपने पिता के साथ विदेश चला गया।घर मे उसकी पत्नी साहिस्ता के अलावा उसकी माँ व छोटे भाई मौजूद रहे।मृतिका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को दहेज की खातिर मार दिया गया।घटना के बाद देर रात ससुरालीजनों की सूचना पर पहुँची पटरंगा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तो भेज दिया था।घटना के बाद दोनों पक्ष में समझौता के लिये प्रयास चल रहे थे जब बात नही बनी तो अंत मे मृतिका की मां नाहीदा बानो पत्नी बहज अहमद निवासी गनौली थाना पटरंगा अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।और अन्ततः न्यायालय के आदेश पर पटरंगा पुलिस ने 6 जून 2019 को छः लोगों के विरुद्ध दहेज की खातिर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर मृतिका की सास सईदा बानो,पति मो0 सालिम व देवर अलीम, अजीम, नदीम, रहीम पुत्रगण जलालुद्दीन के विरुद्ध धारा 498ए,304बी,व 3/4 डीपी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमें से दो अभियुक्त मो0 अलीम व अब्दुल रहीम को थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक दिर्वेश त्रिवेदी सिपाही उमेश कुमार रोहित तथा शैलेंद्र के साथ सीवन मोड़ पर आज गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *