दहेज की लालच में विवाहिता को छत से नीचे फेंका,रीढ़ की हड्डी व पैर टूटा।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को छत से फेंक दिया। दोनों पैर व रीढ़ की हड्डी टूट जाने पर मायके लाकर छोड़ गए। पींड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के राजाराम गुप्ता ने अपनी (पुत्री) कुसुम की शादी लगभग 13 महीने पहले जौनपुर जनपद के बदलापुर मुखलिसपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता से किया था। विवाह के समय ही लाखों की नगदी जेवरात तथा समान इत्यादि दिया था। शादी के समय ही रस्म पूरी होते समय खिचंड़ी के वक्त ससुरारी जनों ने एक लाख रुपए की और मांग कर ली। लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरीके से शादी हुई।
पिता ने आरोप लगाया कि उसके बाद से ही हमारी (पुत्री) को पति राधेश्याम, ससुर पुजारी गुप्ता तथा सास प्रताड़ित करने लगे और मारने पीटने लगे। 29 फरवरी को उसे छत से नीचे फेंक दिए, जिससे दोनों पैर में फैक्चर हो गया। कमर की हड्डी में भी फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद विवाहिता को मायके में लाकर छोड़ दिए।
विवाहिता को घायल अवस्था में उसके माता-पिता थाने लाए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने घायल विवाहिता का मेडिकल करवाया और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।