दहेज उत्पीड़न मामले में पति समेत नौ पर केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
परोमा गांव की पूनम देवी ने तहरीर में बताया है कि शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। माता-पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी में दिए गए सामानों से पति सिकंदर निषाद, ससुर रामसकल, सासु चतुरा, देवर राम सजीवन, मुन्नन, जितेंद्र, ननद रेखा मीरा संतुष्ट नहीं थे। उसे काफी प्रताड़ित किया करते हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।