दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति सहित 6 नामजद।
बीकापुर-अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक गांव में दहेज के लिए विवाहिता को मारने पीटने और प्रताड़ित करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर ननद सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध मारने पीटने, गाली गलौज करने, धमकी देने, महिला उत्पीड़न और दहेज एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा सरैया निवासी सत्येंद्र बहादुर सिंह द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई है कि उन्होंने अपनी (पुत्री) शिवानी की शादी एक 11 मार्च 2023 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र से मलेथू कनक निवासी शुभम के साथ किया था। (पुत्री) शिवानी के विवाह में उन्होंने अपनी जमीन बेचकर 2 लाख 51 हजार रुपए जेवरात और अन्य गृहस्थी का सामान दिया था। अपनी (पुत्री) शिवानी जब विदा होकर ससुराल गई, तो कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करने लगे। पति शुभम, ससुर घिसियावन, सास सरोज, ननद कुमकुम तथा परिवार के आजेंद्र सिंह, रोली सभी लोग बुलेट और एक लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर (पुत्री) शिवानी को परेशान एवं प्रताड़ित करने लगे। इसी दौरान 28 फरवरी 2024 को रात्रि करीब 11 बजे मारपीट करके लाकर के उनके घर छोड़ दिया और दहेज की मांग पूरी न होने पर (पुत्री) को न ले जाने की धमकी दिया।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज एक्ट सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है।