images 14 - दस एमबीए ट्रांसफार्मर हुआ धड़ाम, सैकड़ों गांव की बिजली गुल।

दस एमबीए ट्रांसफार्मर हुआ धड़ाम, सैकड़ों गांव की बिजली गुल।

बीकापुर - अयोध्या
दस एमबीए ट्रांसफार्मर हुआ धड़ाम, सैकड़ों गांव की बिजली गुल।

images 14 - दस एमबीए ट्रांसफार्मर हुआ धड़ाम, सैकड़ों गांव की बिजली गुल।

बीकापुर_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में बारिश और तेज हवा के चलने से आए फाल्टों से मंगारी विद्युत उपकेंद्र के दस एमवीए ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। इससे सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई है। टेस्ट विभाग ने शुक्रवार को ट्रांसफार्मर खराब घोषित कर दिया है। अब नया ट्रांसफार्मर आने के बाद ही गांवों को बिजली मिल पाएगी। मंगारी  विद्युत उपकेंद्र पर दस एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे फीडरों के माध्यम से करीब सैकड़ों गांव को बिजली दी जाती है। बृहस्पतिवार की को रुक-रुककर हुई बारिश और तेज हवा चलने से 11 केवी लाइनों में फाल्ट आया था। इससे उपकेंद्र से गांवों को दी जाने वाली बिजली बंद हो गई थी।

बारिश बंद होने के बाद फाल्टों को ठीक कराया गया। इसके बाद दस एमबीए ट्रांसफार्मर बंद हो गया। शुक्रवार को टेस्ट विभाग ने उपकेंद्र पहुंच कर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की। जिसमें वह खराब निकल गया। इससे सैकड़ों गांवों में बिजली संकट पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *