दलित समुदाय के ग्राम प्रधान ने लगाया कोतवाली प्रभारी पर गाली गलौज तथा धमकी देने का आरोप

IMG 20200227 WA0046 - दलित समुदाय के ग्राम प्रधान ने लगाया कोतवाली प्रभारी पर गाली गलौज तथा धमकी देने का आरोप✍नितेश सिंह रूदौली/अयोध्या

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दलित के शोषण का मामला प्रकाश मे आया है। एक तरफ केन्द्र व प्रदेश की सरकार दलितों के ऊपर शोषण न होने की बात कर रही हो। तो वहीं दूसरी तरफ सब कुछ नजारा उल्टा ही नजर आ रहा है।
  • पीड़ित दलित ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत सीओ से लेकर आयोग तक की है।
  • मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा ऐथर का है जहाँ के ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार रावत ने सीओ रुदौली निपुण अग्रवाल व अनुसूचित जन जाति आयोग को शिकायती पत्र भेज कर अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोकने व कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की है।
  • शिकायत कर्ता वर्तमान ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार रावत पुत्र राम गुलाम ने बताया कि मै मौजूदा ग्राम प्रधान हूँ और अनुसूचित जाति पासी से समुदाय से आता हूं। हमारे छोटे भाई सन्तोष कुमार द्वारा मीनापुर फगौली में मॉ यशोदा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय संचालित किया जा रहा है। उक्त विद्यालय में कुछ स्थानीय लोगो तोड फोड व मेरे छोटे भाई से मारपीट की गई थी।
  • जिस पर विद्यालय संचालक संतोष कुमार ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। उक्त मुकदमे के अभियुक्त राजनीतिक पहुंच वाले तथा रसूखदार व्याक्ति है।
  • पीड़ित ग्राम प्रधान ने बताया कि 10 फरवरी को दोपहर लगभग 12 बजे चौकी शुजागंज में मैं किस कार्य से गया हुआ था।
    तभी अचानक कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव आ गए।
    जिनको देखकर मैंने प्रणाम किया और जाने लगा तो कोतवाल साहब ने बुलाकर कहा कि तुमने उक्त मुकदमे में विपक्षीगण को क्यों फसा दिया। तुम्हे पता है वो बिल्कुल निर्दोष है। जबकि तुम्हारा कोई नुकसान भी तो नही हुआ था।
  • जब मैने कहा कि साहब आप स्वयं जांच कर लीजिए।
    मेरे भाई ने कोई गलत तहरीर नही दर्ज कराई है।
    यदि जांच में प्रकरण गलत पाया गया तो आप मुकदमा समाप्त कर दीजिए। हम स्वयं अपने भाई से कहकर सुलह करवा देगे ।
    इतना कहते ही कोतवाल विश्वनाथ यादव आग बाबूला हो गये और तुरंत भड़क गए और मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्दो से नवाजना शुरु कर दिया। कहा कि पासी की जात तुम बहुत बडे नेता बन गए हो जाकर अपने भाई से कहकर उक्त मुकदमे में सुलह कर लो अन्यथा तुमको एवं तुम्हारे परिवार वालो को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में सडा़ दूंगा।
  • कोतवाल की उक्त बात सुनकर मैं काफी आहत एवं अपमानित हुआ।  साथ ही बताया कि कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव राजनीतिक संरक्षण में रुदौली कोतवाली मे लगभग दो वर्षो से जमे हुए हैं । और स्थानीय नेता का संरक्षण प्राप्त है।
    इससे पहले भी जातिवाद करने के आरोप मे सीओ हेड पेशी अशोक कुमार ने कोतवाली परिसर में कोतवाल विश्वनाथ यादव को थप्पथ मार दिया था।
  • ये कर्तव्यों का पालन न करके पद का दुरूपयोग करते है।
    पूर्व में प्रार्थी के भाई सन्तोष कुमार द्वारा दर्ज कराए गये मुकदमे के मुल्जिम के अनुचित प्रलोभन में आकर प्रार्थी व उसके परिवार पर जबरिया सुलह कराने का अनुचित दबाव बना रहे है। और प्रार्थी व उसके परिवार वालो को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है।
  • वही कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह निराधार है मेरी ग्राम प्रधान से इस तरह की कोई बात नही हुई है।
Web Admin

Recent Posts

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More

2 days ago

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक। अयोध्या।

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More

2 days ago

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More

2 days ago

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More

3 days ago

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216