whatsapp image 2022 09 08 at 164757 1662636760 - दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में होगी 200 बेड की सुविधा, एक ही छत के नीचे मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में होगी 200 बेड की सुविधा, एक ही छत के नीचे मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

अयोध्या उत्तर प्रदेश

दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में होगी 200 बेड की सुविधा, एक ही छत के नीचे मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं|

whatsapp image 2022 09 08 at 164757 1662636760 - दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में होगी 200 बेड की सुविधा, एक ही छत के नीचे मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

अयोध्या|
दर्शन नगर के राजा दशरथ मेडिकल कालेज में 200 बेड सुविधा इसी साल के अंत से मिलेगीl इसके लिए 21 करोड़ से नया भवन बनकर पूरी तरह तैयार हैl यहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं मिलेगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगाl
अयोध्या को विश्व स्तरीय बनाने के साथ योगी सरकार का यह प्रयास है कि यहां आधुनिक चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं भी इसी स्तर की होl राम मंदिर निर्माण से पहले सरकार इस दिशा में भी ठोस प्रयास कर रही हैlसीएम योगी स्वयं इसकी मानीटरिंग कर रहे हैंl
यहां जीवन रक्षक मशीनें व समस्त चिकित्सीय सुविधाएं मिलेगी एक्स-रे टीबी व चेस्ट वार्ड में बेड पर ही ईसीजी आदि की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए वार्ड से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *