दर्जनों गोवंशों के मिले कंकाल, चार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
दर्जनों गोवंशों के मिले कंकाल, चार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर सर्किल के दो थाना क्षेत्र की सीमाओं पर हो रही गोकशी थमनें का नाम नहीं ले रही है। जबकि सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी करती रहती है।
सर्किल बीकापुर क्षेत्र के गणतंत्र दिवस के दिन ही हैदरगंज थाना तथा कोतवाली बीकापुर बॉर्डर पर मिले दर्जनों गोवंशों के कंकाल इसके उदाहरण हैं। इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जहां पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की भीड़ इकट्ठा होकर उग्र होने लगी । कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
26 जनवरी को कोतवाली बीकापुर कूरेभारी गांव निवासी रामशंकर शर्मा को सूचना मिली कि हैदरगंज थाना क्षेत्र की सीमा बैतीकलां माझा सोनौरा व बीकापुर कोतवाली की मंगारी सीमा के पास गुजरी विसुही नदी के किनारे एक डीसीएम के करीब गोवंशों के कंकाल बरामद हुए। इसमें नए व कुछ पुराने दिखाई पड़ रहे हैं। एक आरोपी मध्य प्रदेश निवासी रजनीश सांकेत को मौके से पहुंचे लोगों ने पकड़ लिया। मुख्य अभियुक्त मांझा सोनौरा गांव निवासी व उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।
एसडीएम बीकापुर ध्रुव खाड़िया ने लोगों को समझा बुझाकर मामले का पटाक्षेप करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जा रही है। अभी कुछ माह पहले हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैंतीकला रसूलपुर गांव में रात के समय पिकअप से लदे गोवंशों को आरोपियों के साथ पकड़ा गया था।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216