दरोगा ने रुपये देने के लिए बनाया दबाव, कोर्ट के आदेश पर केस।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली टांडा में तैनात एक दरोगा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर उत्पीड़न करने व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली टांडा के ग्राम जनार्दनपुर निवासी सुभाष चंद्र वर्मा ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके भाई का पुत्र गौरव वर्मा कानपुर में मेट्रो में नौकरी करता है और उसने जलालपुर के अमरदीप सोनी से कुछ रुपया उधार लिया था।
गौरव ने रुपये वापस नहीं किए तो अमरदीप सोनी ने जलालपुर में ही तैनात रहे दरोगा वेद प्रकाश यादव के सहयोग से सुभाष को प्रताड़ित करने लगे। दारोगा ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली-गलौज भी की थी। दारोगा वर्तमान में कोतवाली टांडा में तैनात है। अगस्त 2024 में पीड़ित को घर में भी घुसकर धमकाया गया था।
इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं थी। सीजेएम के आदेश पर शुक्रवार रात जलालपुर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू की गई है।