दरोगा ने थाने में भाजपा नेता को पीटा, लाइन हाजिर, समर्थकों ने थाना परिसर में दिया धरना।
अखंडनगर_सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक मामले की पैरवी में थाने पर पहुंचे अखंडनगर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की एक दरोगा से कहासुनी हो गई। भाजपा नेता का आरोप है कि दरोगा ने थाने में उनकी डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से आहत भाजपा नेता व उनके समर्थक थाना परिसर में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। आखिरकार बाद में पुलिस अधीक्षक ने दारोगा का लाइन हाजिर कर दिया है।
अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव के निवासी सर्वेंद्र विक्रम सिंह (साहुल) अखंडनगर बाजार के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। मंगलवार को वे थाने में अपने गांव के दो युवकों की पैरवी करने गए थे। उनका आरोप है कि वहां पर एक दरोगा से इस बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर सब इंस्पेक्टर ने गाली देते हुए पिटाई कर दी। इस घटना से नाराज भाजपा नेता के समर्थक थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा के अन्य कई पदाधिकारी भी थाने में पहुंच गए। वे दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद देर शाम धरना समाप्त हो गया। इस संबंध में अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि सर्वेंद्र की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।