दरोगा की कहानी ‘बडे घर की बहू’ गूंजेगी लखनऊ रेडियो पर
✍नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
जनपद-अयोध्या के थाना-पटरंगा मे नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा लिखित कहानी ‘बडे घर की बहू’ का प्रसारण लखनऊ के रेडियो स्टेशन प्रसार भारती से उनकी ही आवाज मे होगा। उनकी यह कहानी 7 जुलाई को शाम 6:20 पर लोकायन कार्यक्रम मे प्रसारित की जायेगी। उनकी यह कहानी नारी-विमर्श पर आधारित स्त्री-व्यथा को रेखांकित करती है।
इसके पूर्व सामाजिक संदेश पर आधारित इनकी लिखित कहानिया पहली-मुलाकात/जिम्मेदारी /अचानक-बदलाव/वनदेवी का चश्मा/भयानक डर से मौत का प्रसारण जनपद-अयोध्या के रेडियो स्टेशन/दूरदर्शन केंद्र से हो चुका है।
रणजीत यादव आजमगढ जनपद के एक छोटे से गांव भदसार के निवासी हैं, इन्होंने बीएचयू से दर्शनशास्त्र मे स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया है। पुलिस-लाइन जनपद-अयोध्या मे गणतंत्र-दिवस परेड सन 2015, 2018 और 2019 मे उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन कर चुके रणजीत पौधरोपण, रक्तदान,गरीब-असहाय की सेवा करने जैसे सामाजिक कार्यो मे भी बढ-चढ कर भाग लेते हैं।
थाना- क्षेत्र मे होने वाले कार्यक्रमो मे जब रणजीत यादव की ड्यूटी लगती है,तो ये अपनी लिखित कविता की लाइने सुनाने के साथ जनता को हेलमेट/सीटबेल्ट/नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देना नही भूलते है।सुरक्षा के साथ सेवा का जज्बा लिए रणजीत अपना खाली समय चित्रकारी/कहानी-कविता लिखने/तैराकी और गाना सुनने मे बिताते हैं।
रणजीत यादव ‘क्षितिज’ नाम से कहानिया लिखते है । इस समय इनकी ड्यूटी रामजन्मभूमि परिसर सुरक्षा मे लगी हैं। फेसबुक पर रंजीत सुपरकाॅप नाम से इनकी आईडी है ।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216