दबंग प्रधानाध्यापिका का बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक महिला प्रधानाध्यापिका ने एक बच्ची को बाल पकड़कर पीट दिया। इसके बाद उन्होंने अनुदेशक को जमकर गालियां दी। अनुदेशक का हाथ पकड़ते हुए चप्पल से पीटने तक की बात कह दी। अब पूरे मामले का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानाध्यापिका कहते सुनाई दे रही हैं, ” क्या हम सही से पढ़ाते नहीं हैं, क्या हम पढ़ाते नहीं है “।
पूरा मामला शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है। यहां प्रधानाध्यापिका शिवबाला सिंह ने पहले एक छात्राओं की पिटाई की। इसके बाद अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा को जमकर गालियां दीं।
बच्चियों के साथ मारपीट के मामले में बताया जा रहा है कि बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर उच्च प्राथमिक स्कूल में हर रोज की तरह क्लास लगाई गई थी । बच्चियां समय स्कूल पढ़ने पहुंची। इसी दौरान प्रधानाध्यापिका शिवबाला सिंह आईं। उन्होंने बच्चों से सवाल करने शुरू किए, जवाब नहीं देने पर सभी को ग्राउंड पर लाइन में लगवा दिया। इसके बाद बच्चियों को पीटने लगीं।
वीडियो वायरल होने के बाद इस स्कूल के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि यहां 161 बच्चों के नाम दर्ज हैं। शुक्रवार को यहां महज 35 बच्चे ही आए थे। बच्चों की कम उपस्थिति के चलते ही शिवबाला सिंह तिलमिला उठी। इधर मिड-डे मील को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप है कि मिड डे मील में कम उपस्थिति के बाद भी इसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दिखाया जा रहा है। 17 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी ने MDM की जांच कराई थी। कहा जा रहा है कि तभी से मैडम का पारा सातवें आसमान पर है।
जिस समय शिवबाला सिंह बच्चियों को पीट रही थी, उसी समय अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा ने उन्हें रोकना चाहा।इसपर शिवबाला सिंह ने देवेंद्र को गालियां देनी शुरू कर दी। वहीं देवेंद्र ने जैसे ही अपना मोबाइल फोन बाहर निकाला। तब शिवबाला उन्हें चप्पल दिखाने लगीं। उन्होंने गालियां देते हुए कहा, ज्यादा बनो मत, नहीं तो चप्पलों से पीटेंगे। इसके बाद शिवबाला ने हाथ में चप्पल भी उठा ली। स्टॉफ उन्हें ऐसी हरकत करते देख रोका, लेकिन वे मानी नहीं। तब उनके ड्राइवर ने उनका हाथ पकड़ा तब कही जाकर मामला शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि स्कूल में मिड डे मील में कम बच्चे उपस्थिति हो रहे हैं। बावजूद इसके बच्चों की उनके द्वारा ज्यादा संख्या दिखाई गई। इसकी जांच पर अपने को फंसता देख प्रधानाध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से व बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बल्दीराय रोजी सिंह विद्यालय पहुंची। उनके सामने बच्चों ने अपनी व्यथा बताई तो शिक्षिका ने बच्चों की बखिया उधेड़ लेने की बात कही। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावक बच्चियों संग हलियापुर थाने पहुंचे हैं।
इस मामले में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मीटिंग में है। बीईओ द्वारा जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।