दबंग कोटेदार के सामने बौना बना प्रशासन ग्रामीण परेशान

मिल्कीपुर - आयोध्या

20191116 122622 - दबंग कोटेदार के सामने बौना बना प्रशासन ग्रामीण परेशानमिल्कीपुर, अयोध्या

  • विधानसभा मिल्कीपुर के ब्लॉक अमानीगंज के अंबेडकर ग्राम बिरौली झाम में कोटेदार की मनमानी सामने आई है बताया जा रहा है कि कोटेदार प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश तिवारी ( साधू ) द्वारा राशन कार्ड उपभोक्ताओं का प्रति कार्ड पीछे 2 किलो राशन की कटौती की जा रही है तथा राशन में घट तौली भी की जा रही है ।
  • शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्पास मशीन द्वारा खाद्यान वितरित करने का फैसला लिया गया है जिससे गरीबों का अनाज उन तक पहुंच सके लेकिन शासन की मंशा के विपरीत गांव के कोटेदार द्वारा मशीन में नाम दर्ज नहीं है नेटवर्क नहीं है आदि कहकर उपभोक्ताओं को दौड़ा करके महीने को समाप्त कर दिया जाता है और कई उपभोक्ताओं को खाद्यान्न भी नहीं दिया जाता तथा राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के नाम पर 500 से 1000 रुपए तक उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जाती है जिसके बावजूद भी ना तो यूनिट बढ़ पाती है ना ही राशन मिल पाता है ।
  • गरीबों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ भी चहेतों को दिया जा रहा है किंतु कोटेदार प्रतिनिधि की दबंगई के चलते गांव का हर गरीब लाचार दिखाई दे रहा है । अगर इस प्रकरण की ठीक तरह से जांच करवाई जाए तो कोटेदार के इस भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *