दबंगों द्वारा बैनामे की जमीन छोड़कर दूसरी जमीन पर जबरन किया जा रहा कब्जा, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी
▪️ मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश को नहीं मानते बीकापुर एसडीएम और हैदरगंज थाने की पुलिस
= बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पछियाना में दबंगों द्वारा जबरन खतौनी की बैनामे की जमीन छोड़कर दूसरी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा , पीड़ित न्याय के लिये दर दर भटक रहा है लेकिन उसे न्याय नही मिल पा रहा है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र दबंगों से खाली करवाये जाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि अतिशीघ्र दबंगों से जमीन मुक्त नही करवाई गयी तो वह आत्मदाह करेगा।
अगर पीड़ित जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाता है तो अधिकारियों को गुमराह कर अवैध कब्जा कराया जा रहा है।
ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पछियाना का प्रकाश में आया है । जहां पर झलियहवा गांव निवासी वेद प्रकाश मिश्रा ने गाटा सं. 1312 ख में पीछे की तरफ 0.101हेक्टेयर भूमि पछियाना के नये पुरवा निवासी सुरेंद्र वर्मा पुत्र राम यज्ञ को बैनामा किया था । जिसमें सुरेंद्र वर्मा द्वारा बैनामा कराने के बाद सड़क के किनारे की जमीन पर गुंडों की मदद लेकर दिवाल बना रहे हैं।जब गलत निर्माण की जानकारी वेद प्रकाश मिश्रा के पुत्र जलज मिश्रा को हुई तो वह मौके पर पहुंच कर अवैध रुप से चल रही जेसीबी मशीन से निव खोदाई कार्य को रोकना चाहा तो मौजूद गुंडों ने उसे घेर कर मारना पीटना शुरु कर दिया । जिसका वीडियो भी किसी ने बना कर वायरल कर दिया ।
जब पीड़ित ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष हैदरगंज से किया तो कार्यवाही तो दूर अवैध निर्माण को सही बताने लगे । इस काम में हल्के में तैनात पुराने सिपाही की संलिप्तता भी है । इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बीकापुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनवाधिकार आयोग, एसएसपी अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या, मंडलायुक्त अयोध्या, प्रमुख सचिव उ.प्र. सरकार, पुलिस महानिदेशक उ.प्र. सरकार सहित से किया ।
वही आईजी अयोध्या के पी सिंह की फटकार के बाद हैदरगंज पुलिस ने सुरेंद्र वर्मा पुत्र राम यज्ञ वर्मा के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया ।
वहीं पीड़ित जलज मिश्रा के मामले में तहसीलदार बीकापुर ने अवैध निर्माण को सही बताते हुए लिखित रूप से हैदरगंज थानाध्यक्ष विभाग को निर्माण कार्य ना रोकने का निर्देश भी दे दिया । जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या से किया।
मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उप जिलाधिकारी बीकापुर और थानाध्यक्ष हैदरगंज को निर्देशित करते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रुकवाने का निर्देश दिया गया । जिस पर 23 जून 2022 तारीख की शाम को निर्माण कार्य पर थानाध्यक्ष द्वारा रोक लगवा दिया गया ।
परंतु है शनिवार को जहां पूरा सरकारी अमला थाना दिवस में जनता की फरियाद सुन रहा है वही उक्त विवादित जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य खुलेआम किया जा रहा है तो वही पीड़ित लगातार न्याय के लिए दौड़ रहा है ।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश पुलिस, जिला अधिकारी अयोध्या सहित के ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी शिकायत किया है जिसे अधिकारियों ने संज्ञान भी लिया है। परंतु इसके बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य तहसील कर्मियों और हैदरगंज पुलिस की मिलीभगत के चलते हो रहा है।
अवैध निर्माण कार्य ना रुकने के कारण पीड़ित जलद मिश्रा ने जिलाधिकारी अयोध्या और एसएसपी अयोध्या के व्हाट्सएप नंबर पर अवैध निर्माण ना रोके जाने पर आत्मा दाह की चेतावनी भी दी है ।