दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना खण्डासा क्षेत्र के ओरवा में दंपती ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति का मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खण्डासा क्षेत्र के ओरवा पुरे पल्लेपार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार 24 वर्ष (पुत्र) मनोज कुमार की शादी थाना रौनाही क्षेत्र के ड्योढी बाजार लाल दूबे का पुरवा गांव निवासी बाबूलाल की बेटी सुनीता (21) वर्ष के साथ 10 माह पूर्व हुई थी। धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी सुनीता ने घर के अन्दर किसी बात को लेकर आपस में विवाद किया। जिसके बाद दोनों लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल से दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान पत्नी सुनीता की मौत हो गई, जबकि पति धर्मेंद्र कुमार का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खण्डासा थाने के उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।