दंपती की पिटाई के आरोप में मुकदमा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में दंपती की पिटाई के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के रुरूखास गांव निवासी अखिलेश पांडेय और उनकी पत्नी रागिनी पांडेय की तहरीर पर गांव के ही निवासी संजय पांडेय, रमेश पांडेय, कन्हैयालाल और उषा देवी के विरुद्ध मुकदमा हुआ है।
पीड़ित का आरोप है कि आठ अगस्त की सुबह 10 बजे के आसपास विपक्षी गण लाठी डंडे और धारदार हथियार को लेकर उनके घर में घुस गए और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी का सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोटे आई हैं।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि हमले में घायल पति-पत्नी का मेडिकल परीक्षण करवा कर रिपोर्ट दर्ज की गई है।