थाना मवई जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी गये समान के साथ 3 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।
अयोध्या
अयोध्या जिले के थाना मवई में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे, विशेष अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/25 धारा 305घ/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अवधेश मिश्रा (पुत्र) परशुराम मिश्रा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम बसौढी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को थाना मवई पुलिस टीम द्वारा डबल नहर पुल दुल्लापुर से गिरफ्तार किया गया।
चोरी के सामान- एक अदद सिलेन्डर पांच KG,दो तांबे की लुटिया ,एक अदद पीतल की घन्टी, एक अदद त्रिसूल लोहे का व नकद रूपये बरामद।अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।