थाना कुमारगंज पुलिस टीम ने चोरी के मोटर के चोरों किया गिरफ्तार।
कुमागंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के किसानों के खेतों से विद्युत मोटर चोरी करने वाले तीन चोर संदीप यादव, संनप्रीत , मोनू को थाना कुमारगंज पुलिस टीम ने चोरी के मोटर व 315 बोर के एक तमंचा एवं रिंच के साथ के गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस चौकी चिलबिली के गनेशपुर ग्राम के ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह व गांव के किसान उदल का मोटर किए थे चोरी।