आगामी होली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों के साथ की बैठक

पटरंगा - रुदौली

IMG 20200305 WA0011 - आगामी होली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों के साथ की बैठक✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • आगामी होली पर्व शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने की मंशा से थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित की।
  • बैठक में उन्होंने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि वे होली त्योहार की पूर्व संध्या पर सम्पन्न होने वाले होलिका दहन नियत स्थल पर ही सम्पन्न हों इसके लिये वे अपने अपने गांव में आयोजन कमेटी के सदस्यों को बताएं कि होली के दिन निर्धारित समय के बाद कोई भी होली के रंग का प्रयोग न करे न ही दूसरे सम्प्रदाय के सदस्यों के ऊपर रंग डालें जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति बिगड़ने की संभावना अकारण उतपन्न हो।IMG 20200304 WA0033 1 - आगामी होली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों के साथ की बैठक
  • उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दिन अक्सर देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व दूसरे की चोरी से लकड़ी आदि जलाने के लिये उठा लाते हैं ऐसे शरारती तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एक एक ग्राम प्रहरियों से होलिका दहन स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
  • बैठक में पटरंगा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, हाईवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह, एसएसआई अभिषेक त्रिपाठी के साथ समस्त स्टाफ व ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *