तेज रफ्तार कंटेनर पलटा, बाल-बाल बचे यात्री।
अयोध्या।
अयोध्या में सावन के पहले सोमवार को लेकर लागू डायवर्जन के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण रविवार देर रात्रि नेशनल हाईवे पर भीषण दुर्घटना हुई। हादसे में तकरीबन 12 लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर रास्ते को खाली कराया। तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर के ड्राइवर को झपकी आ जाने से वह संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना बोर्ड के एंगल को भी उखाड़ दिया है, जिससे पीछे से आ रही इनोवा भी दुर्घटना का शिकार हो गया। कन्टेनर के कारण क्षतिग्रस्त हुए लोहे के बने बोर्ड का पिलर चार पहिया वाहन पर गिर गया और गाड़ी लोहे के एंगल में फंस गया। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।