तेज धुन पर डीजे बजाने और हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं कोतवाल लालचंद सरोज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली परिसर में होली एवं रमजान को लेकर शुक्रवार शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, ग्राम प्रधानों तथा अन्य लोगों को आगामी होली एवं रमजान त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ पियूष पाल ने कहा कि होली के त्यौहार में शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग करने वालों तथा कानून व्यवस्था के विरुद्ध खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है। इसकी शालीनता और मर्यादा कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया की की कभी-कभी छोटी-छोटी घटना बड़े विवाद का कारण बनती है। जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से त्योहार को लेकर कोई भी दिक्कत होने पर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया। होली के त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में भी सूचना देने के लिए कहा गया।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि होली के दौरान तेज डीजे की धुन पर अश्लील और भड़काऊ गाना बजाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी को जबरन रंग और गुलाल नहीं लगाया जाना चाहिए तथा होली के त्योहार पर किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जानी चाहिए। एक दूसरे को दूसरे समुदाय की भावना का भी ख्याल रखना चाहिए। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शैलेश यादव द्वारा विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन करने के अपील किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजेश पटेल, उप निरीक्षक सत्यनारायण सिंह, आशीष यादव, प्रधान विजय गौड़, मुकुल आनंद, अहमद रजा, मोहम्मद नफीस, मुकेश निषाद, अजय तिवारी, बजरंग प्रसाद, अनिल तिवारी, सोनू मुकेश निषाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मोहम्मद मुस्लिम शेख, महमूद अहमद, मोतीराम निषाद, सहित कई ग्राम प्रधान और क्षेत्र के लोग शामिल रहे।