तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव के तीन भाइयों पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर किया गया है। तीनों पर 38 वर्ष पूर्व चकबंदी विभाग में फर्जी पत्रावली प्रस्तुत कर अपने नाम जमीन करने का आरोप है। मामले में पुलिस विवेचना शुरू कर दी है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के अछोरा गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि मेरी मां नारायण देवी मेरे नानी की इकलौती संतान थीं। इसके बावजूद 1985 में जनार्दन सिंह, संजय सिंह और विजय सिंह ने मेरी मां को मृतक दिखाकर उनके संपूर्ण अंश पर अपना नाम फर्जी रूप से दर्ज करवा लिया। 11 जुलाई, 1985 को काल्पनिक एवं मुकदमे का अंकन कर संपूर्ण अभिलेख अपने नाम तैयार करवाकर परिवार रजिस्टर में भी हेराफेरी करके अपना नाम दर्ज करवा लिया।
थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी जनार्दन सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह निवासीगण मैनुद्दीनपुर के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।