अयोध्या जिले के बाबाबाजार पुलिस ने तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। इन पर चोरी करके आर्थिक लाभ लेने का आरोप है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि हिमांशु श्रीवास्तव उर्फ रमन, रमेश पांडे व अरविंद श्रीवास्तव उर्फ छोटू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इलाके में तीनों ने गैंग बनाकर कई चोरियों को अंजाम दिया था।सिंतबर माह में पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित तीनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों को लेकर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया है।