तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, 8 अपराधियों पर हुई गुंडा एक्ट की कार्यवाही।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह एक्शन मोड़ में आ गए हैं। अभी हाल ही में 23 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया था। वहीं, अपराधी प्रवृत्ति के तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही 8 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही के निर्देश जारी किया है।
आपराधिक मामलों में वांछित चांदा थाना क्षेत्र के ढाखापुर निवासी राजेश कुमार सिंह, कूरेभार थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी प्रिंस , करौदीकला थाना क्षेत्र के शुकुलपुर निवासी रामजीत वर्मा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई। वही कोतवाली नगर के मुरारी दास गली निवासी इरफ़ान, तुराबखानी निवासी बबर अब्बास, नवासी पयागीपट्टी निवासी राजेश तो लंभुआ थाने के कस्बा निवासी संतोष कुमार मिश्र, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर निवासी अरविंद यादव, प्रेम शंकर, अशोक यादव, कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा निवासी अंशुल सिंह के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई। लगातार पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।