तीन दिन बीतने के बाद भी ठेकेदार पर नही हुई कार्रवाई।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र के वन रेंज बसौढ़ी के ग्राम भौली में प्रतिबंधित तीन आम के पेड़ कटने के मामले में वन विभाग ने ठेकेदार के विरुद्ध तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
वन विभाग के रेंजर जेपी गुप्ता ने बताया कि लकड़ी ठेकेदार के विरुद्ध केस काट कर जुर्माना वसूलने की बात चल रही है। काटी गई प्रतिबंधित पेड़ की लकड़ी अभी बरामद नहीं हो पाई है। ठेकेदार के विरुद्ध 3/28 की कार्यवाही की गई है।