images 4 12 - ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

मिल्कीपुर-अयोध्या

ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

images 4 12 - ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

मिल्कीपुर_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के  इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवरा भिटारा संपर्क मार्ग पर स्थित अलीपुर खजूरी तिवारीगंज में एक बंद घर को सक्रिय चोरों ने निशाना बनाते हुए घर में रखें सोने चांदी के कीमती आभूषण सहित नगदी व गृहस्ती का सारा सामान साफ कर दिया है। पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस को तहरीर दी है। घटना की सूचना मिलने पर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।

1689880767486 - ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर खजूरी तिवारीगंज निवासी ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सेवरा-भिटारा संपर्क मार्ग पर स्थित तिवारीगंज और लखनऊ शहर में भी उनका मकान है। बीते 28 जून को वह तिवारीगंज मकान में ताला बंद करके इलाज कराने लखनऊ गए थे। लखनऊ शहर में स्थित अपने आवास पर रुक कर  इलाज करा रहे थे। इलाज के बाद जब वह रविवार की शाम अपने तिवारीगंज घर पहुंच कर ताला खोला तो देखा कि घर में रखा सारा सामान बिखरा है और पीछे के दरवाजे में लगा ताला टूटा पड़ा है। गृह स्वामी ने आरोप लगाया कि घर में रखें 2 जोड़ी चांदी के पायल, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, सोने का टॉप, इनवैटर, बड़ी बैटरी, एलसीडी टीवी, 25 हजार रुपए नगदी सहित घर गृहस्ती का लगभग 3 लाख के आस पास  सामान अज्ञात चोरों द्वारा साफ कर दिया गया है।

1689880764283 - ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नगदी सहित तीन लाख की चोरी।

घटना की सूचना मिलते ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, घटना की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *