तालाब में मिला नवजात का शव, इनायत नगर में पानी में उतराता दिखाई दिया, 24 घंटे पहले जन्मे बच्चे की शिनाख्त जारी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के कोतवाली इनायत नगर के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में स्थित उरुवा वैश्य गांव के पास एक तालाब में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव को तालाब से निकलवाया। नायाब तहसीलदार मिल्कीपुर आनन्द प्रकाश राय की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को मर्चरी भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृत नवजात शिशु लगभग 24 घंटे पहले का है। पुलिस कई दिशाओं में जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि यह किसी की लोक-लाज बचाने का मामला हो सकता है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अगर 72 घंटे में शव की शिनाख्त नहीं होती है, तो पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच के लिए ग्राम चौकीदारों समेत विशेष पुलिस टीम को लगाया गया है। यह घटना समाज में मौजूद कुरीतियों और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को दर्शाती है।