रूदौली, अयोध्या
तहसील क्षेत्र के पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम घोसवल मजरे सुल्तानपुर गांव में एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में ही बालक का पंचनामा कराकर अंतिम संस्कार करा दिया। जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घोसवल निवासी राम विलाश का 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अपने दोस्तो के साथ पशुओं को चराने गांव के बाहर गया था।इसी दौरान अपने दोस्तो के साथ पास के ही तालाब में वह नहाने लगा और नहाते समय लबालब भरे तालाब में उसकी डूबकर मौत हो गई। तालाब में डूबे बालक के शव को परिजनों व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बीते सोमवार की रात लगभग 9 बजे तालाब से बाहर निकाला। बालक का तालाब से शव निकलते ही शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।