तालाबंदी व कार्यबहिष्कार करने वाले लैब टेक्नीशियन पर होगी कार्रवाई।
अयोध्या।
अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के सेंटल लैब में शनिवार को तालबंद करके कार्य बहिष्कार करने वाले लैब टेक्नीशियन के खिलाफ कारवाई होगी। मेडिकल कालेज की छात्रा ने चार लैब टेक्नीशियन पर अभ्रदता का आरोप लगाया था।
जिसके विरोध में एक लैब टेक्नीशियन ने सेंटल लैब में ताला बंद कर दिया था। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल ने इसको लेकर सेवा प्रदाता कम्पनी को पत्र लिखा है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल सत्यजीत वर्मा ने बताया कि लैब इंचार्ज को घटना का संज्ञान लेने के लिए कहा गया है। अभी तक उनकी आख्या नहीं आयी है। अगर आख्या नहीं आती है तो तीन सदस्यीय कमेटी का गठन प्रकरण की जांच के लिए किया जाएगा। मंगलवार को जेंडर हैरेसमेंट कमेटी की बैठक होगी। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।