बार एसोसिएशन ऱुदौली ने बुधवार को तहसील प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि उपज़िलाधकारी विपिन कुमार सिंह रहे।
बतादें कि तहसील के अधिवक्ता प्रतिवर्ष परम्परागत तरीके से मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज करते चले आ रहे है।मंगलवार से ही वरिष्ठ अधिवक्ता अफसर रज़ा रिज़वी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी और आज सुबह से ही श्री रिज़वी स्वादिष्ट खिचड़ी सभी के सामने परोसने के लिए अपना सारा न्यायिक कार्य छोड़ दिया।आखिर उनकी मेहनत रंग लाई।एसडीएम विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार न्यायिक मनोज कुमार,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद सहित पूरा तहसील का अमला सहित जिसने भी खिचड़ी खायी तारीफ किये बिना नही रह सका।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,अमरेंद्र मिश्रा,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,सालिकराम यादव,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,रजनीश कश्यप,रजिस्ट्रार कानूनगो बाबूलाल,सै0 अली मियां आदि मौजूद रहे।