तहसील मिल्कीपुर बना दलालों का अड्डा वीडियो हो रहा वायरल।
मिल्कीपुर_ अयोध्या।
मामला अयोध्या जनपद के बहुचर्चित तहसील मिल्कीपुर का है जहां पर तहसील परिसर में दलालों का अड्डा बना हुआ है आए दिन बार-बार खबरें भी प्रसारित की जा रही है लेकिन दलालों ने अपना अड्डा जमा लिया है बताते चलें कि जहां एक तरफ बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पवन शुक्ला द्वारा पिछले कुछ दिनों पहले संपूर्ण समाधान दिवस में एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें दर्शाया गया था कि दलालों का तहसील परिसर में आना वर्जित है और इस विषय में उप जिलाधिकारी व जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन मिल्कीपुर तहसील में तहसीलदार, से लेकर नायब तहसीलदार, व कानूनगो, लेखपाल आदि कर्मचारियों के पास प्राइवेट मुंशी बनाकर कार्य करवाया जा रहा है जिसका एक जीता जागता वीडियो भी वायरल हो रहा है जब इस संबंध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष मिल्कीपुर पवन शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार थाना समाधान दिवस के दिन एडीएम प्रशासन अयोध्या से आए थे तथा उन्हें कई बिंदुओं पर एक ज्ञापन भी सौंपा गया है