तहसील और ब्लॉकों में चस्पा होगी गैर मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अभियान चलाएगा। ब्लॉक परिसर, तहसील और क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची चस्पा करेगा। जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 462 विद्यालय है। जिसमें 26 राजकीय हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, 40 संस्कृत, 345 अशासकीय सहायता प्राप्त और 50 माध्यमिक के सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कॉलेज है। लगभग दो लाख छात्र इन स्कूलों में पढ़ते है।
वहीं पर जिले में सैकड़ो की संख्या में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे है। कुछ स्कूल दूसरे विद्यालयों से छात्रों का बोर्ड के फॉर्म भरवाते है। जिससे छात्रों को अधिक धन खर्च करना पड़ता है। कभी-कभी तो प्राइवेट विद्यालय के चक्कर में पड़े छात्रों का बोर्ड फॉर्म ही नहीं भरा जाता है। इससे उनका साल भी खराब होता है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए तैयारी की है।
विभाग के अनुसार अभियान के लिए शीघ्र ही नोडल अधिकारी तैनात कर जिले को विभिन्न सेक्टरों में बांटा जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के बाद जिलाधिकारी की अनुमति से अभियान संचालित होगा।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा सचिव ने सभी डीआईओएस को निर्देश दिया कि सभी तहसील, ब्लॉक और सार्वजनिक स्थलों पर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची चस्पा कराएं। जिससे लोगों को मान्यता वाले विद्यालयों के बारे में जानकारी हो सके।