311294189 837642130574850 3618997536610185106 n - तलाक शुदा महिला के प्रेमी को पीटा ,छीना झपटी में फटा बम

तलाक शुदा महिला के प्रेमी को पीटा ,छीना झपटी में फटा बम

अयोध्या आस-पास

तलाक शुदा महिला के प्रेमी को पीटा ,छीना झपटी में फटा बम|

311294189 837642130574850 3618997536610185106 n - तलाक शुदा महिला के प्रेमी को पीटा ,छीना झपटी में फटा बम

अयोध्या|

जिले के रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के गांव हाजीपुर के मजरे अम्बरपुर में बृहस्पतिवार की देर शाम तलाक शुदा वर्ग विशेष की एक महिला से मिलने गये गैर वर्ग के कथित प्रेमी की जमकर पिटाई की गयी । घटना के दौरान छीना झपटी में फ़टे देशी बम से एक युवक की हथेली उड़ गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू किया है।
आरोप है कि पति से तलाक के बावजूद महिला अपनी ससुराल में ही रह रही थी l जिसका गैर वर्ग के एक युवक से अवैध सम्बन्ध चल रहा है। बीते दिन देर शाम युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो महिला के ससुरालीजनों ने विरोध जताया l इनके बीच लाठी डंडा के साथ देशी बम चला l कथित प्रेमी की जमकर पिटाई हुई तो सूचना पर पहुँची पुलिस की मौजूदगी में देसी बम की छीनाझपटी के दौरान एक बम फट गया और युवक पर हमलावर महिला के देवर मेराज की हथेली उड़ गई। घण्टो गाँव में हंगामे के हालात बने रहे।
भारी पुलिस बल पहुँचने के बाद आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आयी।पूछे जाने पर चौकी प्रभारी सत्तीचौरा रवीश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्ष के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है l घायल युवक को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है l साथ ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *