1673851975004 - तमसा नदी में निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

तमसा नदी में निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

बीकापुर - अयोध्या

तमसा नदी में निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा।*

1673851975004 - तमसा नदी में निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

बीकापुर_अयोध्या।

विकास खंड क्षेत्र के पिपरी पुल तमसा नदी के किनारे शुक्रवार दोपहर विशालका्य अजगर निकलने से हलचल मच गई। सूचना पर 112 पीआरबी पुलिस के प्रभारी रवि रंजन अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग टीम को सूचना दी गई। भरतकुंड रेंज के वन दरोगा संचित यादव, सचिन कुमार, गंगाराम व वन विभाग बीकापुर रेंज के बबलू शर्मा द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद विशाल अजगर को पकड़ लिया गया। अजगर को देखने के लिए पिपरी पुल के पास और प्रयागराज हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *