तमंचा दिखाकर की थी लूट की वारदात।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि बीते 28 फरवरी को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बलिया हाइवे पर राघवपुर शुक्ल के पास स्थित रॉयल पेट्रोल पंप से दोनों बदमाशों ने 2.25 लाख की लूट की थी। मैनेजर शिवराम पाल निवासी महमूदपुर जंगल थाना मोतिगरपुर ने पुलिस को बताया था कि बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की पल्सर बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाश पंप पर पहुंचे थे। एक बदमाश बाइक चालू हालत में रखकर खड़ा था, जबकि दो नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुस आए थे। जब तक कोई कुछ समझ पाता दोनों बदमाशों ने तमंचों के बल पर 2.25 लाख रुपए लूट लिए और बाइक पर सवार होकर तेजी से कादीपुर की तरफ भाग निकले थे।