तबादले के बाद लिपिक ने नहीं दिया चार्ज, सीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा।
अयोध्या।
अयोध्या गैर जनपद स्थानांतरण के तीन साल बाद भी लिपिक ने अपने पटल से संबंधित कार्य हस्तांतरित नहीं किया। कार्यों में बाधा उत्पन्न होने पर अब सीएमओ ने लिपिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कोतवाली अयोध्या में दर्ज एफआईआर में सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि लिपिक मोहम्मद अकमल का वर्ष 2021 में मैनपुरी जनपद में तबादला हो गया। लेकिन तबादले के बाद अब तक उन्होंने अपने पटल से संबंधित कार्यभार किसी को ग्रहण नहीं कराया है। आयुष्मान योजना से संबंधित फाइल भी उन्होंने गायब कर दी है। इस समय आरोग्य मित्रों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया है। लेकिन उससे संबंधित कागजात न होने से न्यायालय में सही तथ्य प्रस्तुत करने में दिक्कत हो रही है।
कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।