ड्राइवर को आई झपकी, दुर्घटनाग्रस्त हुई डबल डेकर बस – सात यात्री घायल।
अयोध्या।
दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रघुकुल रेस्टोरेंट के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार 40 यात्रियों में लगभग 7 यात्री घायल हो गए बाकी अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। अयोध्या एनएच 27 पर बीते दिनों से ट्रक और बस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 1 दर्जन से अधिक अधिक लोग घायल हुए थे। इस दौरान बस का क्षत्रिग्रस्त हिस्सा हाईवे के किनारे कर दिया गया था। मंगलवार को एक बार फिर उसी स्थान पर लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण उसी बस के क्षतिग्रस्त हिस्से से टकरा गई।
अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि भोर में ही यह बस दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही थी। अचानक ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है।